खास मुलाकात

डॉ इंदिरा मिश्रा की कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री कृष्णा राज के साथ खास मुलाकात


                                 


एडुकेशनल फोरम फॉर वूमेन जस्टिस एण्ड सोशल वेलफेयर की संस्थापक डॉ इंदिरा मिश्रा ने एक मई  को मजदूर दिवस के मौके अपने संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे महिला किसान मजदूर, तिहाड़ जेल की पूर्व महिला बंदियों एवं असंगठित क्षेत्र क्षेत्र की कामगर महिलाओं के कल्याण व वकास कार्यों में सहयोग हेतू केन्द्रिय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज से मुलाकात की कृष्ण राज ने 2014 के चुनावं में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर से चुनाव लड़ा था। कृष्णा राज का जन्म 22 फरवरी 1967 को हुआ। इनका संबध हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के लिये इमानदारी का रहा है औऱ 2014 में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री बनकर किसानो के विकास और कृषि मे आधुनिक तकनीक को बढ़ाने का सफल कार्य किया।


सहज और शांत स्वभाव की कृषि राज जी एक कर्म योगी की तरह कर्म करने में विश्वास करती है शायद इसीलिये मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर इनके बारे में बहुत कम सुचना मिलती है। इनका मानना है की काम बोलता है अगर हम अपने कार्य को निष्ठा औऱ इमानदारी के साथ करें तो समाज में जनता खुद ही आपको अपनायेगी और उनका विश्वास भी आप पर बढ़ेगा । आज कल की राजनीति तो मीडिया औऱ सोशल मीडिया के बिना फिकी है यहां हर नेता अपना चैहरा दिखा कर जनता के बीच चर्चा का विषय बनना चाहता है। लेकिन समाज में कृष्णा राज जैसे राजनेत्री भी है जिनका अखबारों की सुर्खीयों औऱ चैनल के डिबेट का हिस्सा बनने का कोइ इरादा नही होता बल्कि इसके बजाये काम पर ध्यान होता है। कर्म को ही पूजा माननें वाली कृष्णा राज समाज के सभी महिलाओं के लिये प्रेरणा स्रोत है। आज समाज में जात-पात को लोकर जहा भेद भाव है। वहां कृष्णा राज दलित परिवार से है जिन्होने मानवता वादी सिद्धांतो को लेकर समाज के कल्याण के लिये  अपने मेहनत औऱ कार्यो के जरिये समाज में एक पहचान हासिल करी ।


एडुकेशनल फोरम फॉर वूमेन जस्टिस एण्ड सोशल वेलफेयर की संस्थापक डॉ इंदिरा मिश्रा ने जब कृष्णा राज से सफल मुलाकात की जहा मंत्री जी ने संस्थान के कार्यो को सराहा और आने वाले समय में महिलाओं और बच्चियों के बेहतर शिक्षा और विकास के लिये मिलकर काम करने का आश्वासन दिया ।