आम चेहरा- खास प्रयास

आम चेहरा- खास प्रयास 



जिनका कर्म पर विश्वास होता है चेहरे की पेहचान को अधिक मान्यता नही देतें एक कर्म योगी की तरह काम कर समाज को कर्म सिद्धांत की प्रेरणा देते है। हमारी सर्वांंगीण पेज की टीम ने श्री विजय मिश्रा जी से खास बात चीत की । विजय मिश्रा जी  एक साधारण व्यक्ति है लेकिन सोच समाज को सकारात्मक रुप से दिशा देने की है की भारत की युवा पीढ़ी कैसे अपने संस्कृति और सभ्यता को लेकर जागरुक हो क्योकी जब युवा जागरुक होगा तो ही समाज में संस्कृति का संरक्षण संभव होगा। इस खास बत चीत में विजय मिश्रा ने बताया की अपनी शिक्षा करते हुए जब वह एक बार छठ पूजा के अवसर  पर देश की राजधानी दिल्ली आए तो दिल्ली के यमुना घाट की दशा देखकर और छठ पर्व की व्यवस्था को देखकर चिंतित हुए ।


उनकी चिंता का कारण रहा यमुना के आस पास गंदगी जहां लोग छठ पर्व को करने आते थे। एसी व्यवस्था लोगो के आस्था और छठ पर्व की महत्वता को कम करने का काम कर रहा था । तभी विजय मिश्रा ने इस व्यवस्था को बदलने के लिये एक संकल्प लिया औऱ पिछले कई वर्षों से दिल्ली के छठ पुजा समिति के अध्यक्ष  बन कर छठ पर्व को सुरक्षित और शांति पूर्ण ढंग से आयोजित कर रहे है ।


विजय मिश्रा जी ने बताया लक्ष्य बनाने से ही लक्ष्य पुरा नही होता बल्की उसके लिये संकल्पित होकर कर्मयोगी की तरह काम भी करना होता है। जब उन्होने यह लक्ष्य बनाया था तब उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगो ने साथ नही दिया कोई राजनैतिक पार्टी साथ नही दे रही थी तब विजय मिश्रा जी ने पुवांचल लोगो से जो छठ पुजा करते थे सहयोग लेकर इस काम को शुरु किया आज हालात ये है की छठ पुजा के पर्व के राजनेता भी सरकार भी खुल कर सहयोग दे रही है । लोगो की मानसिकता इसे अब तोड़ने की रहती है लेकीन जब कार्ययोजना और व्यक्ति का आत्मबल मजबूत हो तो सारे बाथायें पार हो जाति है
विजय मिश्रा ने अपने कार्य से समाज के युवा पीढ़ि को एक तरफ तो अपनी सभ्यता को समझने की दिशा दिया वही दिल्ली के यमुना नदी की सफाई कर प्रकृति की सेवा करने का उदाहरण भी दिया अब विजय मिश्रा जी का सपना है की वो देश की राजधानी दिल्ली मे यमुना घाट को गंगा घाट की तरह बनाना चाहते है । 


विजय मिश्रा ने इस खास बात चीत में डॉ इंदिरा मिश्रा की तारीफ करते हुए ये भी कहा की समाज को रोशनी देने का काम कर रही है डॉ इंदिरा मिश्रा इनकी एडुकेश्नल फोरम फॉर वुमेन जस्टिस एण़्ड सोशल वेलफेयर की टीम समाज मे महिलाओं के न्याय के लिये और समाज को अपराध मुक्त करने के लिये एक सकारात्मक प्रयास कर रही है । समाज को आज एसे कर्मयोगी की आवशयक्ता है एक दिन देश अन्य देशो के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा।